Ulefone: दुनिया का पहला स्मार्ट फोन जिसकी बॉडी में चिपके होंगे Earbuds, देखें इसका लुक और कीमत

57
Ulefone

Ulefone: हाल ही में दुनिया का पहला रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है , इसे Ulefone बिल्ट-इन TWS ईयरबड्स के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें पहले से ही इयरबड्स अंदर फिट हैं , आइए जानते हैं इसके सारे फीचर्स के बारे में

दुनिया का पहला रग्ड स्मार्ट फोन (Ulefone)

आपको बता दें कि Ulefone ने किकस्टार्टर पर बिल्ट-इन TWS ईयरबड्स के साथ दुनिया का पहला रग्ड स्मार्टफोन, Ulefone Armor 15 लॉन्च किया है।Ulefone ने आधिकारिक तौर पर किकस्टार्टर पर Armor 15 लॉन्च किया है।इसमें सारे समर्थकों को बिना किसी इनाम के अर्ली बर्ड भत्तों या प्लेज को चयन करने की पूरी अनुमति है जिसमें आप आसानी सेयूलेफोन उत्पादों या एक्सेसरीज के लिए कूपन भी प्राप्त कर सकते हैं।

पहले से ही मौजूद होगा Earbud

इस फोन की सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली खासियत इसके अंदर पहले से इनबिल्ट Earbuds हैं, हालांकि आप ज़रूरत पड़ने पर इन Earbuds को हटा भी सकते हैं।ये आसानी से आपके फोन से जुड़ जाते हैं और जैसे ही आप उन्हें कान में डालते हैं , ये उपयोग के लिए तैयार हो जाते हैं।ये Earbuds v5.0 को सपोर्ट करते हैं और लगभग सभी स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप के साथ संगत हैं।

क्या हैं अन्य फीचर्स ?

इस फोन में आपको 6600mAh की बैटरी मिल जाती है जो फोन और Earbuds दोनों चार्ज करती है ,ईयरबड्स आपको एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे तक और स्मार्टफोन के साथ 505 घंटे तक प्लेबैक देते हैं। साथ ही साथ इस फोन में आपको डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर , डुअल स्मार्ट PA और अधिकतम पावर 2W , साथ ही साथ इसमें आपको 12MP + 13MP के रियर कैमरे और फ्रंट में 16MP सेंसर मिलता है जो आपके इमेज और वीडियो के लिए पर्याप्त से अधिक है।

यह भी पढ़े:-Nokia अपने इस 5G स्मार्टफोन से बनाएगा सबको दीवाना, लुक और फीचर्स में होगा बेस्ट

यह भी पढ़े:-पहली सेल शुरू: मात्र ₹6599 में खरीदें 5000mAh बैटरी वाला फोन, ऑफर्स भी कमाल के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here