आज के समय में हर कोई इंटरनेट पर निर्भर करता है। लेकिन आज के समय में कई ऐसे प्लान होते हैं जिसमें अधिक पैसा लगाने के बाद भी हमें अधिक डाटा नहीं मिल पाता है।हम ऐसे प्लान्स लेने की कोशिश करते हैं, जिनमें हमें हाई-स्पीड इंटरनेट तो मिले ही, साथ ही, कई सारे अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाएं।
आज हम आपके सामने रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल जैसी टॉप टेलीकॉम कंपनियों के टॉप प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदकर आप हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।
Also Read:जल्द भारत के बाजारों में लॉन्च होने वाला है jio का सस्ता लैपटॉप,laptop में होंगी यह खास फीचर्स
Jio 999 रुपये में दे रहा 15 ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स-

जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं, वो जियो का सब्स एसस्ता ओटीटी ब्रॉडबैंड प्लान है।इस प्लान में आपको 999 रुपये के बदले में 150Mbps की स्पीड पर 3,300GB या 3.3TB इंटरनेट की सुविधा दे रहा है।इस प्लान को इसलिए लोकप्रिय माना जाता है क्योंकि इसमें आपको अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार और एरॉस नॉव समेत 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Airtel का एन्टर्टेन्मेंट प्लान-
एयरटेल का ‘एंटर्टेन्मेंट’ ब्रॉडबैंड प्लान भी 999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस प्लान में आपको एयरटेल की तरफ से 3.3TB या यूं कहें, 3,300GB इंटरनेट दिया जाएगा, जो 200Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड पर मिलता है।एयरटेल के इस बेस्टसेलिंग प्लान में आपको अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ विंगक म्यूजिक का एक्सेस भी मिलेगा।