UMIDIGI ने दो नए स्मार्टफोन UMIDIGI BISON GT2 5G और UMIDIGI BISON GT2 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी के द्वारा इन दोनों स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के द्वारा अपनी दूसरी सीरीज में
BISON GT2 5G और BISON GT2 Pro 5G को लॉन्च किया है। बता दें कि फरवरी के अंत तक इसकी सेल शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसकी क्वालिटी के बारे में……
यह भी पढ़े :-लांच हुआ 5,000mAh बैटरी के साथ Redmi Note 11 series के ग्लोबल वेरिएंट्स , जाने क्या होगी इसकी कीमत
UMIDIGI BISON GT2 फोन का स्पेसिफिकेशन?
UMIDIGI BISON GT2 Series के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि एक फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।इन डिवाइसेज में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है।
मिलेगा ये 5जी प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करे तो UMIDIGI BISON GT2 5G, UMIDIGI BISON GT2 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर देखने को मिलेगा।फ़ोन के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज विकल्प भी मिलेगा।
फोन में मिलेगी दमदार बैटरी
बात इस फोन की बैटरी की करें तो इस फोन की बैटरी काफी दमन दमदार है और इसकी कैपेसिटी भी अच्छी है।
यह भी पढ़े :-खत्म हुई iPhone यूजर्स की झंझट, अब मास्क पहनकर भी Face ID से अनलॉक हो जाएगा फोन
क्या होगी कीमत?
BISON GT2 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 22,500 रुपये और BISON GT2 Pro 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की लगभग 25,500 रुपये है। यह फोन 21 फरवरी तक लांच हो जाएगा।