Realme 9 Pro सीरीज की लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी गई है। Realme 9 Pro लाइनअप देश में 16 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे लांच होने वाला है। Realme 9 Pro सीरीज एक रंग बदलने वाले बैक के साथ इस बार आ रही है, यह नीले से लाल रंग और लाल से नीले रंग में बदल जाती है।
यह भी पढ़े :-WhatsApp में जल्द आने वाला है chatting से जुड़ा एक कमाल का फीचर,मेटा ने दी जानकारी
Realme India के प्रमुख माधव सेठ ने सोशल मीडिया पर खुद इस जादुई टेक्नॉलजी के बारे जानकारी सांझा किया है। कंपनी ने एक अलग टीज़र में बताया कि इसे ‘लाइट शिफ्ट डिज़ाइन’ कहा जाता है, नया बैक पैनल सूरज की रोशनी पड़ने पर रंग बदल देता है।
Realme से पहले ओप्पो और वीवो ने रंग बदलने वाले बैक पैनल वाले फोन पेश कर चुके हैं। कंपनी ने खुद बताया है कि इस फोन में मिलने वाले दो रंगों का सनराइज ब्लू तथा गिल्टर रेड कहां जाएगा।
यह भी पढ़े :-Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक, दमदार बैटरी और जबर्दस्त डिस्प्ले है खूबी
हालांकि उन्होंने नए डिजाइन के बारे में कोई डिटेल अभी तक शेयर नहीं किया है। लेकिन रियल मी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसके बारे में एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार आने वाला फोन वाकई काफी ज्यादा सुंदर है। इस वीडियो में देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फोन जैसे ही धूप से संपर्क में आएगा अपना रंग बदल देगा।
शेठ ने अपने ट्वीट में बताया कि नया डिज़ाइन Realme 9 Pro+ का हिस्सा होगा। अभी तक रियलमी के द्वारा भारत में रियलमी 9 प्रो के लांच डेट के बारे में किसी भी तरह का पुष्टि नहीं किया गया है। हालांकि ऐसी खबरें सुनने में आ रही है कि यह फोन 16 फरवरी तक भारत में लॉन्च हो जाएगा।