Nuclear missile agni prime का हाल ही में भारत की DRDO ने सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। ये कम दूरी का सतह से सतह(land to land) तक मार करने वाला missile हैं।
Nuclear Missile Agni Prime का सफलतापूर्वक परीक्षण :-
भारत कि संस्थान डीआरडीओ ने ओडिशा तट के समीप स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु सक्षम न्यूक्लियर मिसाइल ‘अग्नि प्राइम'(nuclear missile agni prime) का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। ओडिसा के बालाकोट के तट के निकट इस शनिवार को डीआरडीओ के द्वारा सुबह लगभग 11 बजे अग्नि प्राइम'(nuclear missile agni prime) का सफल परीक्षण शुरू किया था।
यह मिसाइल अग्नि सृंखला की सबसे उन्न्त मिसाइल में से एक है। यह टू स्टेज कैनेस्टेराइज सॉलिड प्रोपेलेंट बैलेस्टिक मिसाइल है। डीआरडीओ के अनुसार इस मिसाइल(nuclear missile की मारक क्षमता लगभग 1000 किमी से 2000 किमी है।
इस परीक्षण के दौरान अग्नि प्राइम मिसाइल(nuclear missile agni prime) में कई विशेषताएं जोरी गई हैं। परीक्षण अधिकारियों(testing officers) ने बताया है कि इस मिसाइल(missile) ने अपने सभी उद्देश्यों को सफलता पूर्वक हासिल किया है। यह मिसाइल दुनिया कि आधुनिक मिसाइल(advanced missile) मे से एक है।
अग्नि प्राइम मिसाइल(nuclear missile agni prime) सतह से सतह(land to land) पर मार करने मे सक्षम है।
यह भी पढ़े :-Television ka aavishkar kab hua: भारत में टेलीविजन की शुरुआत
Nuclear Missile Agni Prime की विशेषताएं :-
इस मिसाइल(missile) को कहीं भी ले जाना काफी आसान है। इसे ट्रेन के द्वारा ले जाया जा सकता है और इसे कनस्तर(container) में भी रखा जा सकता है।
अग्नि प्राइम मिसाइल(agni prime) मे काफी अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है।
इस कारण से यह मिसाइल पिछली मिसाइल की तुलना में काफी हल्का है और इसकी मारक क्षमता पहले से अधिक घातक है।
अग्नि प्राइम मिसाइल(agni prime) को मोबाइल लॉन्चर के द्वारा भी फायर किया जा सकता है। इस मिसाइल का गाइडेन्स सिस्टम इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्टयूएटर्स(guidence system electrochemical excuters) से लैस है।
यह भी पढ़े :-FacebooktwitterwpEmailaffiliates कैसे बनवाएं यूनीक Digital Health ID Card, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
यह मिसाइल दुश्मन के मिसाइल डिफेंस(missile defence system) को बहुत ही आसानी से चकमा देने में सक्षम है।
डीआरडीओ(DRDO) के द्वारा इस मिसाइल को पाकिस्तान(Pakistan) की कम दूरी की परमाणु मिसाइलों से मकाबले के लिए विकसित किया है।