Motorola ने अपने सबसे शानदार स्मार्टफोन Moto G Stylus 2022 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के द्वारा इस फोन को अभी यूनाइटेड स्टेट्स में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6GB रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 399 डॉलर यानी करीब 29,800 रुपये है और इसकी सेल 17 फरवरी से शुरू होगी।
यह भी पढ़े :-Realme भारत में लॉन्च करने वाला है यह शानदार smartphone, कंपनी के CEO ने दी जानकारी
ट्वलाइट ब्लू और मेटैलिक रोज कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ-साथ 5000mAh की बैटरी के साथ कई शानदार फीचर भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं फोन के बारे में विस्तार से…
मोटो G स्टायलस 2022 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दे रही है। पंच होल डिजाइन वाले इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। कंपनी के इस लेटेस्ट स्माटफोन 6GB रैम और 256gb तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट दे रही है।
यह भी पढ़े :-आ गई ओप्पो की दमदार Oppo Watch Free स्मार्टवॉच, 50 मीटर गहरे पानी में भी करेगी काम; इतनी है कीमत
बात फोटोग्राफी की करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियल में एलईडी फ्लैश के साथ-साथ तीन कैमरे भी लगे हैं। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने बताया है कि आप बैटरी एक बार चार्ज होने पर 2 से 3 दिन तक चलती है। भारत में यह फोन कब तक लांच होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।