आप अगर नया फोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही ज्यादा काम की है। Lenovo की सब्सिडियरी कंपनी Motorola भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटरोला एज 30 प्रो जल्द ही लॉन्च करने वाला है। कंपनी के द्वारा इस फोन को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन फरवरी में ही लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि लांच करने का सही डेट अभी नहीं बताया गया।
फोन(Motorola) के अधिकतर स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ चुके हैं। चीन में लॉन्च हुए मोटरोला Edge X30 का रीब्रांडेड वर्जन होगा।
यह भी पढ़े :-Vivo लाने वाला है 5G फ़ोन, 20 हज़ार रूपये से भी कम होगी कीमत, जाने क्या होगी इस फोन की खासियत
Motorola Edge 30 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
माने तो Motorola Edge 30 Pro में Edge X30 जैसे ही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस फोन में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 576Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है
इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है हो सकता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल होगा।
यह भी पढ़े :-Xiaomi फिर बनी भारत में नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी, लेकिन इस मामले में Oneplus रही आगे, देखें टॉप 5 लिस्ट
आपको बता दें कि डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 68W फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी। हैंडसेट में एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है।