Apple आईफोन मार्च के अंत तक अपना सबसे सस्ता आईफोन रिलीज करने जा रहा है। ये Iphone SE 3 होने वाला है। कहा जा रहा है इसका डिजाइन SE सीरीज के तरह ही रखा जाएगा पर इसके फीचर्स शानदार होने वाले है।
Apple ने अभी तक इस बात की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है पर अटकलें साफ है कि जल्द IPhone SE 3 ग्राहकों को देखने को मिलेगी। एक अज्ञात यूट्यूबर ने इस फोन का डसाइन और कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें फोन के डिजाइन को पहले जैसा ही रखने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :-Flipkart TV days sale में आप 4000 रूपये में खरीद सकते हैं 32 इंच की शानदार टीवी,यहां देखें डिटेल्स
IPhone SE 3 के फीचर्स :-
इस आईफोन में पहले को तरह ही थिक टॉप और बॉटम में बेजल्स बरकरार रखे जा सकते है। इसमें आपको टच ID सेंसर के साथ 4.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। हो सकता है कि Apple इन बेज्जेल्स की भरपाई लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट से कर सकता है जो इस कीमत पर फ्लैगशिप फोन जैसा प्रदर्शन दे सकता है।
IPhone SE 3 में आपको 5G नेटवर्क की पेशकश की जाएगी। iPhone SE 3 के तस्वीरों से पता चलता है कि यह iOS 15.2 पर काम करेगा। इसमें में आपको सिंगल रियर कैमरा मिलता है जो पहले के मुकाबले अच्छा काम कर सकेगा।
यह भी पढ़े :-Samsung ने लॉन्च कर दी अपनी ये बेहतरीन टैबलेट्स, जाने कीमत और फीचर्स
IPhone SE 3 की कीमत :-
मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार Apple ने iPhone SE 3 को टेस्टिंग के लिए भारत में लाया था। इसके बॉक्स और तब 23,000 की कीमत प्रिंट थी, जो इसे Apple की सबसे सस्ती 5G फोन बनाती है। हालाकि लोगों को भरोसा नहीं है और उन्हें लगता है कि लॉन्च होने पर इसकी कीमत में उछाल आएगा।