नई दिल्ली: Realme कुछ ही दिन में Realme 9 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि यह फोन भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च होगा। अब, डिवाइस का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर इसके कुछ स्पेक्स की पुष्टि करते हुए दिखाई दिया है।
Realme 9 4G में 108MP का कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है। पीछे से Realme 9 4G बिल्कुल iPhone 13 Pro मॉडल जैसा लगता है। कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल वैसा ही दिया गया है।
यह भी पढ़े- Online Fraud: चलती ट्रेन से गायब हुआ आईफोन, बैंक अकाउंट से गायब हुए 4 लाख रुपये
Realme 9 4G Camera
लैंडिंग पेज से पता चला है कि डिवाइस ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 108MP का सैमसंग ISOCELL HM6 प्राइमरी सेंसर, 120-डिग्री सुपर-वाइड-एंगल कैमरा और एक मैक्रो लेंस होगा। फोन की बॉडी स्लिम 7.99mm होगी और वजन सिर्फ 178 ग्राम होगा। इसमें रियर पर रिपल होलोग्राफिक डिजाइन भी होगा जिसे वह Realme 9 5G के साथ शेयर करेगा।
यह भी पढ़े- 100 इंच के Redmi MAX TV की सेल शुरू, TV में है 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज
Realme 9 4G Battery
इसके अलावा, स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, स्पीकर ग्रिल के साथ नीचे की तरफ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा। स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट होंगे जैसे सनबर्स्ट गोल्ड, मेटियर ब्लैक और स्टारगेज व्हाइट। पिछली अफवाहों में कहा गया है कि हैंडसेट में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होगी और यह दो वेरिएंट्स में आएगा- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज। यह भी अफवाह है कि स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले और आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 बूट करेगा।