Jio- अगर आप भी कोई work-from-home काम कर रहे हैं या कोई इंटरनेट से जुड़ा काम कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। वर्क फ्रॉम होम काम में आपको अधिक डाटा की जरूरत पड़ती है। कोई भी इन टेलीकॉम कंपनियां अधिकतर 3GB डाटा ऑफर करती है। आज हम आपको जिओ(Jio )के कैसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें ₹399 में आपको अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
यह भी पढ़े :-सिर्फ 6200 रुपए में अब आपको मिलेगा Gionee I phone 13, मिलेंगे यह शानदार फीचर्स भी
यहां हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह रिलायंस जियोफाइबर(Jio )का सबसे सस्ता प्लान है। प्लान की कीमत 399 रुपये + GST है। जो आमतौर पर 470 रुपये का होता है। प्लान में आपको 30 दिनों के लिए 30 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
आप भी अगर एक महीना के लिए जिओ(Jio )का सबसे ज्यादा डाटा प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए ₹419 आपको देने होंगे। जियो के इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए रोज 3 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल डेटा 84 जीबी बन जाता है। इसके साथ ही साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े :-घूमने वाले कैमरे के साथ आया नया HP Tablet PC, मिलेगा 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले; कीमत इतनी
Jio – किस प्लान में फायदा?
अगर आपके लिए रोजाना 3GB डाटा काफी नहीं है तो जाहिर सी बात है आपको कंपनी(Jio )का 4जी डेटा प्लान अलग से लेना होगा। कंपनी 181 रुपये में 30 दिनों के लिए 30 जीबी डेटा ऑफर करती है। इसके लिए आपको ₹600 का रिचार्ज कराना होगा।