China की एक बड़ी फोन कंपनी जिओनी ने अपना नया फोन Gionee 13 Pro(Gionee I phone 13) को चीन के बाजारों में अब लंच कर दिया है।जिओनी 13 Pro का ये है कि Huawei का फोन नहीं होते हुए भी HarmonyOS के साथ आता है। Gionee 13 Pro(Gionee I phone 13) में 6.26-इंच की LCD स्क्रीन बड़े नॉच के साथ दी हुई है. इसमें HD+ रेज्योलूशन दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90:3 का है।
यह भी पढ़े :-BSNL यूजर्स के लिए लाया है काफी सस्ते प्लान, काफी कम कीमतों में मिलेंगे आपको कई सुविधाएं, देखें डिटेल्स
Gionee I phone 13 कैमरा
बात फोटोग्राफी की करें तो Gionee 13 Pro(Gionee I phone 13) का रियर कैमरा मॉड्यूल iPhone 13 जैसा ही है। इसके साथ ही साथ इसमें एलईडी फ्लैश भी है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। बता दे सेकेंडरी कैमरे के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
अन्य फिचर्स
iPhone 13 लाइनअप की तरह ही Gionee 13 Pro(Gionee I phone 13) में फ्लैट एज हैं। बगल में वॉल्यूम रॉकर और लाल कलर का पॉवर बटन भी है। फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर का यूज किया गया है।
यह भी पढ़े :-Micromax IN Note 2 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और दमदार फीचर्स
कीमत
इस फोन की कीमत ₹6200 है। इसे Deep Sea Blue, Glow Gold, Brilliant Purple और Graphite Black कलर ऑप्शन है। बता दें कि काफी कम कीमतों में आपको यह फोन मिल जाएगी।