आप भी अगर smartphone खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इस साल आप फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीदना भूल गए हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है।
आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि कम कीमत पर आप बहुत ही अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जी हां सही सुना आपने। बता दे कि फ्लिपकार्ट 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलने वाली अपनी एनुअल ‘इंफिनिक्स डेज’ सेल में लेटेस्ट इंफिनिक्स स्मार्टफोन पर स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। आज हम आपको बताने वाले हैं जिसमें फ्लिपकार्ड 50MP ट्रिपल रियर कैमरे वाला मोस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन हॉट 11s से लेकर FHD+ AMOLED डिस्प्ले वाला शानदार फोन Note 11 शामिल है।
1. Infinix Hot 11s (4/64)
इस फोन की रियल कीमत ₹10999 है लेकिन छूट के बाद आप ₹9999 में इसे खरीद सकते हैं। इस फोन को खरीदने पर आपको ₹9450 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको पूरा एक्सचेंज बोनस मिलता है तो यह फोन आपको ₹600 से भी कम कीमत में मिल जाएगी।
2. Infinix Hot 11s (4/128)
इस फोन की रियल कीमत एक ₹11999 है लेकिन सेल के दौरान आपको इस फोन पर ₹1000 तक का छूट मिलेगा। है। फोन पर 10,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। अगर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र 549 रुपये रह जाएगी।
3. Infinix Note 11 (4/64)
इस फोन का रियल कीमत ₹12499 है लेकिन सेल के दौरान आपको इस पर ₹500 तक की छूट मिलेगी। फोन पर 11,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र 799 रुपये रह जाएगी।
यह भी पढ़े :-शानदार लुक में जल्द भारत के बाजारों में लॉन्च होगा Realme का एंट्री लेवल smartphone, मिलेंगे शानदार फीचर
4. Infinix Note 11 (6/128)
इस फोन की रियल कीमत ₹14999 है लेकिन सेल के दौरान आपको इस फोन पर ₹500 तक की छूट मिल रही है। फोन पर 13,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। मतलब अगर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र 599 रुपये रह जाएगी।