BSNL जल्द भारत में 4G सेवा लॉन्च करने वाला है। एक तरफ जहां बीएसएनल 4G सेवा लॉन्च करने वाला है वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल सस्ते प्लांस यूजर्स को दे रहा है। इससे दूसरे टेलीकॉम कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है।
बीएसएनल(BSNL) मात्र ₹100 में 4G डेटा वाउचर दे रहा है। इन सभी सेवाओं को आप आसानी से खरीद सकते हैं।निजी टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल के अंत में 20% से 25% प्रीपेड टैरिफ बढ़ोतरी की थी।
यह भी पढ़े :-Samsung Galaxy S22 सीरीज की चार्जिंग और अन्य स्पेसिफिकेशन हुआ लीक, 9 फरवरी तक होगा लॉन्चिंग
इन वाउचर की कीमत 19 रुपये, 56 रुपये, 75 रुपये, 94 रुपये, 97 रुपये और 98 रुपये है। ₹19 के वाउचर में यूजर्स को 1 दिन में दो जीबी डाटा मिलता है। बीएसएनल के और भी कई सस्ते प्लान है।
आप 56 रुपये के डेटा वाउचर को भी ले सकते हैं। जो दस दिनों की वैलिडिटी के साथ आपको ज़िंग सदस्यता और 10GB डेटा प्रदान करता है। 75 रुपये का वाउचर 50 दिनों की वैलिडिटी के साथ आपको 2GB डेटा के साथ 100 मिनट की फ्री वॉयस कॉलिंग और 50 दिनों के लिए फ्री PRBT प्रदान करता है।
इसके साथ ही साथ बीएसएनल(BSNL) के पास ₹94 कीमत वाले भी डाटा प्लान है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को 3G डाटा प्लान भी देता है जो काफी कम कीमतों में मिलता है।
यह भी पढ़े :-झंझट होगी खत्म! ऐसे काम करता है Paytm का ऑटो पेमेंट फीचर, जानें बंद करने का तरीका
97 रुपये के कीमत वाले प्लान की बात की जाए तो आपको बता देते है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग+ लोकधुन एक्सेस 18 दिनों के लिए दिया जा रहा है। BSNL यूजर्स को और भी कई सबसे प्लांस दे रहा है।