Amazon का बेस्ट मोबाइल और टीवी सेविंग डेज सेल शुरू हो चुका है। आप यहां पर कई सारे प्रोडक्ट पर ढेर सारे Offers का लाभ उठा पाएंगे। सेल के दौरान ग्राहक सैमसंग, वनप्लस, श्याओमी, रियलमी, ओप्पो और टेक्नो के साथ ही अन्य लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड्स पर छूट का लाभ उठा सकेंगे। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि customers अमेजनबेसिक्स, सैमसंग, हाईसेंसस, सोनी और शाओमी जैसे ब्रांड्स के टीवी पर 40 % तक का छूट पा सकते हैं।
Amazon के मोबाइल और टीवी सेविंग डे सेल 12 से लेकर 15 फरवरी तक रहेगी। आपको बता दें कि इस सेल के समय ग्राहकों को फोन और टीवी के साथ साथ accessories केवल
69 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, इसके साथ ही साथ Power Bank 399 रुपये मे मिल रहा है।
यह भी पढ़े :-Realme जल्द ही लाएगा अपना ये शनादार फोन, जाने फीचर्स और कीमत
स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स –
– रेडमी नोट 11T 5G स्मार्टफोन 19,999 रुपये मिलेगा।
– Mi 11X स्मार्टफोन, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिप से लैस होगा, यह आपको केवल 25,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन पर आपको ₹6000 तक का छूट मिलेगा।
– सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन 22,999 रुपये मे मिलेगा जिस पर आपको 10% का छूट मिलेगा।
– सैमसंग गैलेक्सी M32 5G स्मार्टफोन 20,999 रुपये में मिलेगा।
– iQoo Z5 स्मार्टफोन 21,990 रुपये में आपको मिलेगा।
सेल में iQoo 7 की कीमत 27,990 रुपये है, फोन पर 5 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़े :-Techno जल्द भारत में लॉन्च करेगा 8000 रूपये से भी कम बजट वाला शानदार smartphone,जाने फोन फीचर्स
– 50 इंच के AmazonBasics 4K टीवी पर 40 % तक का छूट मिल रहा है। जिससे कीमत कम होकर 32,999 रुपये रह गई है, इस पर 23,001 की छूट मिल रही है।
– सोनी के प्रीमियम 55-इंच 4K UHD Google TV पर 30 प्रतिशत तक का छूट मिल रहा है। जिससे इसकी कीमत 75,990 रुपये रह गई है। टीवी पर 33,910 Amazon का बेस्ट मोबाइल और टीवी सेविंग डेज सेल मे मिल रहा है।