नई दिल्ली: गर्मियों के इस मौसम में खुद को और अपने घर को ठंडा रखना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए शानदार ऑफर हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप केवल एक हजार रुपये में एक टन का ब्रांडेड विंडो एसी (Window AC) खरीद सकते हैं। आइए इन ऑफर्स के बारे में सबकुछ जानते हैं।
Godrej का एक टन का Window Ac
सबसे पहले बात करते हैं कि आप Godrej के एक टन के 5-स्टार Window AC पर मिलने वाले ऑफर के बारे में। इस विंडो एसी को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर 26,900 रुपये में बेचा जा रहा है और इसे आप 1T GWS 12TC5-WSA मॉडल नंबर से सर्च कर सकते हैं। ईएमआई (EMI) के माध्यम से आप इस विंडो एसी को 1,272 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
पांच साल की वॉरन्टी के साथ आने वाले इस एसी में आपको एंटी-डस्ट फिल्टर, दमदार कूलिंग और साउंडलेस वर्किंग की सुविधा मिलेगी। इस एसी में आपको और भी कई सारे आकर्षक फीचर्स मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें-BSNL के पास 30 दिन वैलिडिटी वाले कई धमाकेदार प्लान्स मौजूद, जानिए 75 रुपये वाले प्लान में इतना कुछ
Lloyd का एक टन का Window Ac
Lloyd के एक टन के विंडो एसी को अमेजन (Amazon) पर GLW12B32WSEW मॉडल नंबर से ढूंढा जा सकता है। इस 3-स्टार विंडो एसी को अमेजन पर 24,990 रुपये में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि इस एसी को भी आप 1,176 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई (EMI) पर खरीद सकते हैं। Lloyd के इस एसी को बिना ईएमआई के भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
इस विंडो एसी में आपको क्लीन एयर फिल्टर, एलईडी डिस्प्ले और रिमोट कंट्रोल जैसे कई सारे कमाल के फीचर्स मिलेंगे। इस एसी में ब्लूफिन वेपराइजर (Bluefin Vaporizer) और कनडेंसर कॉइल (Condensor Coil) जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
आपको बता दें कि इस तरह और भी कई सारे लाजवाब ऑफर्स का फायदा आप Amazon से उठा सकते हैं जहां ईएमआई, नो-कोस्ट ईएमआई और साधारण डील्स, सभी मिल जाएंगी।
Source: Zee News