इस साल में लांच आने वाली हैं ये SUV Cars, जानिये इनके बारे में जानकारी

By | August 5, 2022

SUV Cars:  यह साल 2022 ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा है. अभी तक कई SUV Cars लॉन्च हो चुकी हैं और अभी कई अन्य SUV Cars लॉन्च भी होने वाली है. अगले कुछ हफ्तों में अलग-अलग सेगमेंट में तीन SUV Cars लॉन्च होने जा रही हैं.

जहां हुंडई चौथी पीढ़ी की ट्यूसॉन को 14 अगस्त को लॉन्च करने वाली है, वहीं टोयोटा 16 अगस्त 2022 को नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर SUV Cars की कीमतों का ऐलान करने वाली है. नई पीढ़ी की मारुति ऑल्टो K10 को भी 18 अगस्त को लॉन्च किया जाना है. तो चलिए, आपको इन सभी कारों के बारे में विशेष जानकारी देते हैं.

SUV Cars List

HYUNDAI TUCSON

2022 Hyundai Tucson में 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन मिलेगा. इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम मिलेगा, जो कार को ज्यादा सुरक्षित बनाने में मदद देता है. पहले के मुकाबले इसका व्हीलबेस 150 मिमी बढ़ाया है. चौथी पीढ़ी की हुंडई ट्यूसॉन में एलईडी डीआरएल के साथ नए डिज़ाइन किए गए हेडलैंप, फ्लेयर्ड और एंगुलर व्हील आर्च, 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

TOYOTA URBAN CRUISER HYRYDER

टोयोटा की बिल्कुल-नई मिड-साइज़ एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. एसयूवी दो हाइब्रिड पावरट्रेन आएगी. एक होगा सुजुकी के 1.5L K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक सेटअप और दूसरा होगा लिथियम-आयन बैटरी के साथ टोयोटा का 1.5L TNGA एटकिसन साइकिल सेटअप. SUV मॉडल लाइनअप में 7 मोनोटोन और 4 डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी मिलेंगे.

NEW-GEN MARUTI ALTO K10

हाल ही में आगामी 2022 ऑल्टो K10 की तस्वीरें और विवरण लीक हुआ है. हैचबैक का न्यू-जेनरेशन मॉडल 12 वेरिएंट में आएगा, इसमें 8 मैनुअल और 4 ऑटोमैटिक शामिल हैं. इसमें 1.0L K10C पेट्रोल इंजन और मौजूदा 0.8L पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेगा. इसकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें : भारत में बढ़ रही है SUV Cars की मांग, टाटा नेक्सॉन बनी सबकी फेवरेट

यह भी पढ़ें : 15 लाख से कम में Audi, BMW और Mercedes की कार खरीदने का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *