SBI के ग्राहकों को लग सकता है बड़ा झटका, ध्यान से जाने इन बातों को

By | August 8, 2022

State Bank of India यानि की SBI ये इस देश की सबसे प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है , आपको बता दें की भारतीय जनता में से 80 प्रतिशत लोगों का खाता इस बैंक में है पर पिछले कुछ दिनों में इस बैंक से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है ,आइए जान लेते हैं वो जानकारी क्या है ?

SBI के प्रॉफिट में आई कमी

बैंक के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ में सात फीसदी की कमी दर्ज की गई है।ये 6068 करोड़ रुपए रहा है।आपको बता दें कि एसबीआई की इनकम में भी कमी आई है।शेयर मार्केट को जानकारी देते हुए एसबीआई ने कहा कि एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 6,504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि समेकित आधार पर एसबीआई का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 7,325.11 करोड़ रुपये हो गया।पिछले वर्ष अप्रैल-जून में यह 7,379.91 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय अप्रैल-जून, 2021 के 93,266.94 करोड़ रुपये से बढ़कर अप्रैल-जून, 2022 में 94.524.30 करोड़ रुपये हो गई।

आय में आई कमी और ब्याज की आय में बढ़ोत्तरी

एसबीआई (SBI) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपये थी।आपको बता दे कि बैंक का परिचालन लाभ भी 33 फीसदी कम हो चुका है।ये पहले 12,753 करोड़ हो गया है जबकि पहले ये 18,975 करोड़ रुपए था।

हालांकि ब्याज से आने वाली आय में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बैंक (SBI) की ब्याज से प्राप्त आय पिछले वर्ष के 65,564 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 72,676 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही शुद्ध ब्याज आय भी बढ़कर 31,196 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 27,638 करोड़ रुपये थी।यानि के आलोच्य तिमाही में बैंक का ब्याज मार्जिन अब 3.23 फीसदी हो गया जो कि पहले 3.15 फीसदी था।

जानें कितना हुआ NPA ?

बैंक (SBI) का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर समीक्षाधीन तिमाही में 3.91 फीसदी हो गया।इसी तरह शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घट चुका है और अब इस साल जून में 1.2 फीसदी हो चुका है।इसीलिए इस साल फंसे हुए कर्ज का प्रावधान कम कर के 4,268 रुपए कर दिया गया जो कि पहले 5,030 करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़े:-Reliance के साथ डील होते ही बदल गई ये कंपनी, मात्र 5 दिन में दिया भारी मुनाफा

यह भी पढ़े:-Bank Holidays August 2022: इस हफ्ते लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *