कम दाम में खरीदें अनोखे फीचर्स वाला Redmi का नया Smartphone

By | August 2, 2022

Redmi बहुत जल्द ही अपना फोन लॉन्च करने वाला है , जो की कम दाम में अनोखे फीचर्स के साथ लोगों को दीवाना बनाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसका नाम Redmi 10 2022 होगा और बहुत जल्द ही Xiaomi India की वेबसाइट पर इसकी उपस्थिति दर्ज करवाई जायेगी।

कैसे होंगे फीचर्स ?

Battery and Camera- बात करें बैटरी की तो इसमें आपको 6,000mAh का बैटरी पैक मिलता है।इसमें आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर और पीछे की तरफ 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5MP का शूटर भी मौजूद है।

डिवाइस की अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें आपको डुअल सिम स्लॉट 4G कनेक्टिविटी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0a समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीएनएसएस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Redmi 10 Specs

इसमें आपको 6.71-इंच का डिस्प्ले (LCD) मिलता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1650p (HD+) और 60Hz रिफ्रेश रेट है। साथ ही साथ हुड के तहत, फोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है जिसे 6GB तक LPDDR4 रैम और 28GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है।

कितनी होगी कीमत ?

Redmi हमेशा से ही 10,000 और 13,000 रूपये वाले यूजर्स को टारगेट करता है।भारत में पहले भी Redmi 10 हज़ार रुपए की रेंज में Full HD स्क्रीन वाले फोन्स ला चुका है।लेकिन इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी के लिए हमें अभी इंतजार करना पड़ेगा और इसकी स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाने के लिए हम Redmi 10 को देख सकते हैं।

यह भी पढ़े:-WhatsApp की तरफ से कुछ यूजर्स को खास तोहफा, जानकर हो जायेंगे खुश

यह भी पढ़े:-Motorola ला रहा सबसे पतला और हल्का Smartphone, डिजाइन ने मचाया हड़कंप; फीचर्स भी जबरदस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *