Post Office Scheme: अब आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिर्फ कुछ पैसे इन्वेस्ट कर के तगड़े रिटर्न का लाभ ले सकते हैं।आपको बता दें कि इस स्कीम में आप बस 100 रुपए से ही शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश कर के आप 26 लाख तक का रिटर्न पा सकते हैं।
मात्र सौ रुपए से करें शुरुआत
हम बात कर रहे पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) की इसमें निवेश पूरी तरह से सिक्योर होता है।इस स्कीम में आप 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, और जितना भी निवेश करना हो आपको उसकी कोई भी लिमिट तय नहीं की गई है। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप अपनी सुविधा के अनुसार एक साल, दो साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश कर सकते हैं। इस योजना में पोस्ट ऑफिस हर तिमाही पर आपको ब्याज भी मिलता है।
आसानी से ले सकते हैं आप लोन (Post Office Scheme)
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र का कोई भी शख्स अपना खाता आसानी से खुलवा सकता है। माता या पिता चाहे तो अपने नाबालिग बच्चे का भी खाता खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से आपको लोन भी आसानी से मिल जाता है। लोन लेने के लिए बस आपको अपनी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में संपर्क करना होता है। आपको बता दें इस लोन को आप 12 किस्त में जमा भी कर सकते हैं। आपके खाते में जितना पैसा जमा हुआ है, उसका 50% अमाउंट आप लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे मिलेगी 16 लाख रुपए की राशि
इस योजना में अगर अगर आप हर महीने 16,000 रुपये की रकम निवेश कर रहें हैं, तो 10 साल बाद आपको 26 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम मिलेगी। अगर आप हर महीने 16,000 रुपये जमा कर रहें हैं, तो एक साल में आप एक लाख 92 हजार रुपये जमा कर लेंगे। ऐसे ही आपको 10 साल तक इस योजना में निवेश करना पड़ेगा। इस तरह से आप 19,20,000 रुपये निवेश के रूप में जमा कर लेंगे।
इसके बाद योजना के मैच्योर हो जाने के बाद आपको रिटर्न के रूप में 6,82,359 रुपये मिलेंगे।ऐसे आपको 10 साल बाद कुल 26,02,359 रुपये मिल जायेंगे। इस तरह आप रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश कर लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े:-PM Kisan Yojana: जल्द ही आने वाली है 12वी किश्त, मिलेंगे 2000 रुपए
брусок для заточки ножей https://knifetop.ru/.
доставка тортов https://www.tort-kupit.ru/.