Maruti Suzuki Celerio: जो लोग पेट्रोल कारें इस्तेमाल करते हैं, उनके मन में कभी न कभी ये जरूर आया होगा कि क्यों ना सीएनजी कार खरीदी जाए। ऐसे में अगर आपको भी यही लगता है कि देश में मारुति ऑल्टो सीएनजी सबसे ज्यादा माइलेज देती है तो यह गलत है। क्योंकि ऐसा नहीं है, मारुति ऑल्टो सीएनजी से ज्यादा माइलेज भी एक कार देती है और कमाल की बात तो यह है कि यह कार भी मारुति की ही है।
Maruti Suzuki Celerio सीएनजी का माइलेज ऑल्टो सीएनजी से ज्यादा है। मारुति ने Maruti Suzuki Celerio को इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। Maruti Suzuki Celerio सीएनजी की कीमत लगभग 7 लाख रुपये है जबकि इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जो 7 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, Maruti Suzuki Celerio सीएनजी का माइलेज 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का है जबकि ऑल्टो का माइलेज कुल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का है। ऐसे में साफ है कि ऑल्टो के मुकाबले सेलेरियो करीब 4 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देती है। और सिर्फ सीएनजी पर ही नहीं, सेलेरियो (पेट्रोल) का माइलेज देने में भीऑल्टो (पेट्रोल) से आगे है। ऑल्टो (पेट्रोल) 22.05km/l तक का माइलेज देती है जबकि सेलेरियो पेट्रोल 24.97km/l से लेकर 26.68 km/l तक का माइलेज दे सकती है।
Maruti Suzuki Celerio के इंजन स्पेसिफिकेशन्स
—सेलेरियो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है.
—साथ ही सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है।
—पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी मिलता है।
—सीएनजी वेरिएंट में 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन नहीं मिलता है।
—सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है।
Maruti Suzuki Celerio के फीचर्स
—कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।
—साथ ही एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले मिलता है।
—सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की भी सुविधा है।
—इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन भी मिलता है।
—पैसिव कीलैस एंट्री का फीचर मिलता है।
—ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और हिल-होल्ड असिस्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें : जानिये Car Companies की जुलाई की सेल्स रिपोर्ट, इन कंपनियों की बढ़ी बिक्री
यह भी पढ़ें : ये हैं हुंडई आई20 के सभी मॉडल्स की कीमतें, देखें पूरी लिस्ट