Car Companies: हर महीने के अंत में वाहन बनाने वाली Car Companies अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करती हैं। कंपनियों के जुलाई महीने के आंकड़े भी जारी हो गए हैं। इस बार के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी ने बेची हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,75,916 इकाई पर पहुंच गई है। वहीं पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 1,62,462 वाहन बेचे थे। मारुति की घरेलू बाजार में बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई और 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,42,850 इकाई पर पहुंच गई। जुलाई, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,33,732 यात्री वाहन बेचे थे।
Car Companies में महिंद्रा की यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि जुलाई में उसकी घरेलू वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई। एमएंडएम ने बताया है कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 21,046 इकाइयां बेची थीं। अवधि में घरेलू उपयोगिता वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 27,854 इकाई रही, यही एक साल पहले इसी महीने में 20,797 इकाई थी।
हुंडई की बिक्री जुलाई में बढ़ी
जुलाई, 2022 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 63,851 इकाई हो गई। एचएमआईएल ने बताया कि उसने जुलाई, 2021 में 60,249 इकाइयों को बिक्री की थी। वही कंपनी की इस साल जुलाई महीने में घरेलू वाहनों की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 50,500 इकाई पर पहुंच गई जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 48,042 इकाइयां बेची थी।
Car Companies में टाटा मोटर्स ने 81,790 यूनिट बेची
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री भी जुलाई, 2022 में सालाना आधार पर 51.12 प्रतिशत बढ़कर 81,790 इकाई हो गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों की मजबूत मांग से बिक्री बढ़ रही है। टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2021 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 54,119 इकाइयां बेच पाई थीं। बयान में कहा गया कि पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 इकाई हो गई है। कंपनी ने जुलाई, 2021 में 51,981 इकाइयों की बिक्री की थी।
निसान मोटर की बिक्री बढ़ी
निसान मोटर इंडिया ने जुलाई 2022 के महीने में घरेलू बाजार में 3667 यूनिट की बिक्री की और कुल 4670 यूनिट निर्यात की थी। इसके साथ ही, कंपनी की कुल थोक बिक्री 8337 यूनिट रही।
यह भी पढ़ें : MG की Electric Car ने बनाया सेल का नया रिकॉर्ड, Tata Nexon को छोड़ा पीछे
यह भी पढ़ें : Citroen C3 और Renault Kiger में है कंफ्यूजन? तो यहां देखें कौन है बेस्ट