Lips Problems- सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन से जुड़ी समस्याएं सामने आती ही रहती हैं। लेकिन इससे आपके होंठ भी फटने लग जाते हैं। अगर आप भी इस दर्द भरे मौसम में होठों के फटने पर परेशान हो चुके हैं तो कुछ आसान उपाय अपनाने पर इससे फायदा मिल जाएगा।
यह भी पढ़े :-Fennel- सौंफ के इस्तेमाल से 32 से 28 की हो जाएगी कमर, जानिए क्या है नुस्खा
Lips Problems- शहद का करें इस्तेमाल
सर्दियों में फटे होंठ(Lips Problems) से अगर छुटकारा पाना चाह रहे हैं तो शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल और घाव भरने वाले हीलिंग गुण मौजूद होते हैं। जिससे होठों के फटने की समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
मलाई का करें उपयोग
आप अक्सर मलाई का इस्तेमाल स्वाद के लिए जरुर करते होंगे। लेकिन मलाई को होठों पर लगाया जाए तो इससे फटे हुए होंठ की समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
यह भी पढ़े :-लॉकडाउन के दौरान गर्भवतियां ज्यादा तनाव की शिकार
नारियल का तेल
नारियल का तेल अगर इस्तेमाल किया जाए तो भी होठों के फटने की समस्याएं खत्म हो जाएंगी। नारियल के तेल(Lips Problems) में मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं। इसीलिए रात को सोते वक्त होठों पर नारियल का तेल लगाना चाहिए। इस तेल का खाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।