हर लड़की लंबे, घने और खूबसूरत बालों का सपना देखती है। यहां तक कि अगर बालों की देखभाल की बात की जाए तो लड़कियां तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का भी उपयोग कर लेती हैं। इतना सब कुछ करने के बाद भी कुछ लड़कियों के बाल लंबे और घने नहीं हो पाते हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो बालों से जुड़ी समस्याओं की वजह अनुवांशिकता भी बताई जाती है। लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कई कारण होते हैं जैसे कि प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी, हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करना, या फिर केमिकल प्रोडक्ट का अपने बालों में इस्तेमाल करना इससे बहुत ज्यादा हमारी बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें-ठंड में वजन कम करने के लिए खाने में शामिल करें ये फल और सब्जियां,रखें खुद को स्वस्थ्य
इसी कारण से एक्सपर्ट मानते हैं कि त्वचा की तरह ही बालों की भी देखभाल की जानी चाहिए। अगर हमारे बाल हेल्दी रहेंगे तभी हमारे बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी और हमारे बाल खूबसूरत दिखने लगेंगे। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर पैक के बारे में बताएंगे जिन से आपके बालों को पोषण मिलेगा और साथ ही साथ इससे आपके बाल मजबूत, घने और लंबे बन जाएंगे। अगर आप इन नुस्खों का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं तो आपके बालों में ग्रोथ होने लगेगी।
नारियल तेल और दालचीनी का हेयर मास्क
नारियल तेल और दालचीनी का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको एक चम्मच पिसी हुई दाल चीनी और एक चम्मच नारियल का तेल चाहिए होगा। इसके बाद इन दोनों को मिलाकर इसका अच्छी तरह से पेस्ट बना लें और इसे अपने स्कैल्प में अच्छी तरह से मसाज करके लगा लें। इस मास्क को 1 घंटे तक अपने बालों में ही छोड़ दें।
यह भी पढ़ें-वजन कंट्रोल करने के लिए आप भी तो ज़्यादा गर्म पानी नहीं पीते? हो सकते है 5 साइड इफ़ेक्ट्स
समय हो जाने के बाद फिर गुनगुने पानी से इस मास्क को सिर से धो दें। अगर आप इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प में अच्छे से लगाते हैं तो इससे आपका ब्लड सरकुलेशन अच्छा होने लगता है। जिस कारण से आपके बालों को बढ़ने में सहायता मिलती है। अगर आपको हेयर फॉल की भी समस्याएं हैं तो आपको यह नुस्खा बहुत ही मददगार साबित होने वाला है।
शहद और नारियल तेल का हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल का तेल चाहिए होगा। इन दोनों को अच्छे से मिलाकर इसका अच्छे से पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं। अब इसको आधे घंटे तक अपने सिर में लगा रहने दें।
उसके बाद अपने बालों को शैंपू कर लें। अगर आप इस नुस्खे को नियमित रूप से करते हैं तो इससे आपके डैमेज बालों को ठीक होने में सहायता मिलेगी। साथ ही साथ इस नुस्खे से आपके बाल भी मुलायम होने लगेंगे। इस हेयर मास्क से दो मुंहे बालों की समस्याओं से भी निजात मिल जाता है।