Bay Leaf: सभी लोग अभी खूबसूरती बढ़ाना चाहते है. इसके लिए लोग कैसे तरह के उपाए भी करते है। तेजपत्ते सौंदर्य भी निखारते हैं।
इनके इस्तेमाल से न सिर्फ स्किन सुंदर दिखती है बल्कि साथ ही साथ बाल भी मजबूत बनते हैं। आप भी अपनी त्वचा और बालो को खूबसूरत बना सकते है।
जानिए क्या है यह उपाए…
@. आधा टीस्पून तेजपत्ता (Bay Leaf) पाउडर में दो टेबलस्पून दही, आधा टीस्पून शहद और थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं.कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
@. आधा टीस्पून तेजपत्ता (Bay Leaf) पाउडर में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें। त्वचा पर निखार आएगा।
यह भी पढ़ें-Wrinkles: जानिए आपके कौन से गलत काम की वजह से चेहरे पर वक्त से पहले आ सकती हैं झुर्रियां
@. पांच-छह तेजप्ते अच्छी तरह धोने के बाद आधा लीटर पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर छानकर पानी अलग करें। शैंपू करने के बाद यह पानी सिर पर डालें।
@. तेजपत्ते (Bay Leaf) का पेस्ट बालों में लगाने से रूसी की समस्या दूर होती है। आप इसे दही में मिलाकर भी लगा सकती हैं।
@. तेजपत्ते (Bay Leaf) के तेल से सिर की मालिश करने से बाल झड़ने की समस्या से राहत मिलती है।
@. अगर सिर में खुजली हो तो तेजपत्ते के पाउडर में थोड़ा-सा कोकोनट ऑयल मिलाकर लगाने से राहत मिलती है।
बाल झड़ना रोकने के लिए अच्छी डाइट के साथ-साथ सही केयर भी बहुत जरूरी है। जिसमें घरेलू उपाय काफी हद तक फायदेमंद होते हैं। नेचुरल चीज़ों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल से बॉडी के हर एक हिस्से को संवारा जा सकता है फिर चाहे वो बाल हों या गाल।