iPhone 14 के फैंस के लिए एक अनोखा तोहफा, ध्यान से जाने नए अपडेट के बारे में

By | August 2, 2022

iPhone 13 की लहर के बाद अब iPhone 14 अपनी पहचान बनाने के लिए आने की पूरी तैयारी में है , और इसकी जानकारी भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स से आ चुकी है। हाल ही में एक नया अपडेट जारी हुआ है जिस वजह से ये फोन काफी चर्चा में है।

लॉन्चिंग से पहले सामने आए फीचर्स ?

अगले महीने ये फोन लॉन्च होने जा रहा है और अभी तक इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स से आई जानकारी के बाद अभी से ही लोग इसके दीवाने बन चुके हैं। आपको बता दें कि ये फोन एक से एक बढ़िया फीचर्स से लैस होने वाला है। आज की इस रिपोर्ट के बारे में हम इस फोन के फीचर्स के बारे में ही बात करने जा रहें हैं।

iPhone 14- क्या होगा सरप्राइज़ ?

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 14 सीरीज यानी iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max, सभी मॉडल्स में सैमसंग का खास एम12 में आपको ओएलईडी डिसप्ले Samsung M12 OLED Display) मिलेगा जिससे इस सीरीज के सभी मॉडल्स की कलर एक्यूरेसी काफी शानदार हो जाएगी।आपको बता दें कि इस बात की जानकारी Display Supply Chain Consultants (DSCC) के सीईओ, रॉस यंग (Ross Young) से मिली है।

लोगों के बीच है खुशी की लहर

आपको बता दें कि नए आने वाले अपडेट सिर्फ iphone 14 सीरीज के लिए नहीं हैं बल्कि ये सिर्फ इस सीरीज के प्रो मॉडल के लिए हैं।आपको ये भी बता दें कि ऐप्पल की सीरीज में जो ये डिस्प्ले दिया जा रहा है, वो सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S22 Ultra में भी नहीं दिया गया है।अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है पर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये 6 सितंबर या फिर 12 सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:-अनोखे फीचर्स वाला One Plus 10T 5G कोई नहीं है इसकी टक्कर में, जाने क्यूं है सबसे बेहतर

यह भी पढ़े:-Xiaomi का ये Smartphone 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज! 108MP कैमरा और मस्त डिजाइन; Leak हुए फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *