iPhone 13 अपनी लांचिंग के बाद से तमाम युवाओं और लोगों का पसंदीदा फोन बना हुआ है, इसे खरीदने में लोग हमेशा से ही दिलचस्पी लेते हुए नजर आ रहें हैं पर अब कुछ दिन में ये जगह iPhone 14 की होने वाली है और इसीलिए अगर आप iPhone 13 कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है।
क्या है iPhone 13 के फीचर्स ?
आपको बता दें कि iPhone लोगो की पहली पसंद है वहीं बात करें आईफोन 13 की तो अपने फीचर्स के चलते ये सबके दिलों पे राज करने वाला फोन है इसमें आपको6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है , कैमरे की बात करें तो इसके रीयर कैमरा सेटअप में दिए गए दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और और फ्रंट में आपको 12MP का कैमरा भी मिलता है।
क्या होगी छूट ?
मार्केट में iPhone 13 के 128 gb वाले वेरिएंट को 79,000 रुपए की कीमत पे लॉन्च किया गया है और अब इसे फ्लिपकार्ट पर 5,991 के डिस्काउंट के बाद 73,909 रुपए में बेचा जा रहा है, और अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड को यूज करते हैं तो आप 4 हजार रुपए की बचत भी कर सकते हैं, यानि की कुल मिलाकर 9,991 रूपए की छूट करने के बाद आप इसे 69,909 रुपए में खरीद सकते हैं।
कैसे पाएं 29,000 तक का डिस्काउंट ?
अगर आप iPhone 13 को अपने पुराने फोन के बदले में खरीद रहें है तो आप आसानी से 19,000 रुपए बचा सकते हैं यानी की आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा उठा सकते हैं।ऐसे आपको कुल मिलाकर 28,991 रुपए तक का डिस्काउंट मिल जायेगा और आप आसानी से 50, 909 रुपए में ये फोन खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े:-अनोखे फीचर्स वाला One Plus 10T 5G कोई नहीं है इसकी टक्कर में, जाने क्यूं है सबसे बेहतर
यह भी पढ़े:-गर्दा उड़ाने आ रहा Vivo का झक्कास Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- कैसे तुझसे दिल न लगाए कोई…