अगर आपका भी खाता ICICI बैंक में है , तो आप भी जानें इन नए बदलावों के बारे में जो आज से लागू कर दिए गए हैं।
लागू हो रहे हैं नए रेट्स
ICICI बैंक ने दो करोड़ रुपए से कम की एफडी में ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई जानकारी के मुताबिक बैंक ने एक साल से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली फिक्सड डिपॉजिट की दरों में इजाफा कर दिया है। तो आइए जानें कि अब से आपको किस अवधि की एफडी पर कितने ब्याज का फायदा मिलेगा।
ये हैं एफडी के लेटेस्ट रेट्स
इन नए रेट्स के अनुसार ही आपको फायदा मिलेगा , अगर एफडी 7 दिन से लेकर 29 दिन तक की है तो 2.75 फीसदी, 30 दिन से 90 दिन तक की है तो 3.25 फीसदी,91 दिन से 184 दिन की है तो 3.75 फीसदी,185 दिन से एक साल से कम की है तो 4.65 फीसदी,1 साल से 389 दिन की है तो 5.50 फीसदी,389 दिन से 15 महीने की है तो 5.50 फीसदी,15 महीने से 2 साल तक की एफडी पर 5.50 फीसदी,2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर 5.60 फीसदी, 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर – 6.10 फीसदी,5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर – 5.90 फीसदी।
ICICI- सीनियर सिटीजन्स को होगा ज्यादा फायदा
बात करें अगर सीनियर सिटीजन्स की तो आपको बता दें आम जनता की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा का फायदा मिलता है। बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है। बैंक की ओर से दी गई वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की ओर से जारी किए गए संशोधित रेट्स एफडी की दरों के साथ ही एग्जिस्टिंग टर्म डिपॉजिट पर भी लागू हो जायेंगे।
यह भी पढ़े:-PNB कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, बैंक दे रहा आपको ₹800000 मुफ्त