Hyundai Motors की नयी SUV में होगा रडार, खुद लगा लेगी ब्रेक

By | August 4, 2022

Hyundai Motors: Hyundai Motors भारत में 10 अगस्त को 2022 Tucson फेसलिफ्ट SUV लॉन्च करने जा रही है। पहले इसकी लॉन्चिंग 4 अगस्त को होनी थी और कंपनी की यह प्रीमियम SUV सेगमेंट में Citroen C5 Aircross जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 50 हजार रुपये देकर इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं।

खास बात है कि यह Hyundai Motors की पहली एसयूवी है, जो लेवल 2 के ADAS फीचर्स को भारत में सपोर्ट कर रही है। इसमें ऑटोमेटेड सेंसिंग टेक्नोलॉजी, किसी ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट करने के लिए कैमरा व रडार सेंसर दिए हुए हैं। मुश्किल परिस्थितियों में यह कार खुद ही ब्रेक लगा सकती है।

बदल गया Hyundai Motors SUV का पूरा लुक

नई जनरेशन Hyundai Tucson को नए लुक्स के साथ अपडेट किया गया है। इस एसयूवी में LED हेडलाइट के साथ एक बड़ी ग्रिल भी दी गई है। हेडलाइट को इस तरह दिया गया है कि यह ग्रिल का हिस्सा लगती है। नीचे एलईडी फॉग लैंप्स मिलते हैं। एसयूवी के रियर में आपको अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स दी हुई हैं।

जानिये इंटीरियर अपडेट

इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, कीलेस एंट्री और ऑटो डिमिंग ORVM जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें 29 फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स भी होंगे और नई Tucson की कीमत 25 लाख से शुरू होने की उम्मीद है। डीजल इंजन वाली टक्सन की कीमत लगभग ₹30 लाख के भीतर हो सकती है।

यह भी पढ़ें : हौंडा ने लांच किया Honda Dio Sports, शानदार डिज़ाइन के साथ मिलेगा दमदार माइलेज

यह भी पढ़ें : आ रही देसी G-Wagon, थार की भी हो जाएगी ‘छुट्टी’, सामने आई 9 सीटर SUV की झलक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *