सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यूपी में राशन वितरण का सरकार नया नियम लागू करने की तैयारी कर रही है, इससे प्रदेश के राशनकार्ड धारकों में से 15 करोड़ लोगो को फायदा होगा।
2023 से होगी नई शुरुआत
सरकार हमेशा से ही राशन कार्ड धारकों के फायदे के लिए समय समय पर कदम हमेशा से ही उठाती रहती है, और अब यूपी सरकार की तरफ से सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली (Ration Distribution System) में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तैयारी के तहत साल 2023 में शुरुआत से प्रदेश के सभी जिलों में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत राशन की दुकानों (Ration Shop) से फोर्टिफाइड यानी पौष्टिक तत्वों से युक्त चावल (Fortified Rice) मिलना शुरू हो जाएगा।
15 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
फोर्टीफाइड चावल बहुत ही ज्यादा पौष्टिक होगा।आपको बता दें कि इसमें पोषण के लिए जरूरी आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 होगा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यूपी में राशन की करीब 80 हजार दुकानें हैं।इन दुकानों के माध्यम से 3.59 करोड़ राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) के परिजनों तक फोर्टिफाइड चावल पहुंच सकेगा।इससे राशन कार्ड धारकों के करीब 15 करोड़ परिजनों को कुपोषण (Malnutrition) से बचाने में मदद भी मिलेगी।
नए साल से राशन की दुकानों पर मिलेगा ये चावल
आपको बता दें कि यूपी में सितंबर 2021 से मिड डे मील योजना और एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) के लिए फोर्टिफाइड चावल दिया जा रहा है। जून के महीने से ही सूबे के 31 जिलों में राशन की दुकानों में फोर्टीफाइड चावल का वितरण किया गया। खाद्य एवं रसद विभाग ने पूरी योजना बना ली है कि आगामी धान खरीद सीजन से यूपी के सभी जिलों में फोर्टीफाइड चावल वितरण कराया जा सके।
यह भी पढ़े:-LPG Subsidy: LPG गैस सिलेंडर सब्सिडी की बड़ी अपडेट, जानें कितने रुपए मिलेंगे
यह भी पढ़े:-अगर आपके पास है 786 नंबर लिखा हुआ पुराना नोट, तो हो सकती है पैसों की बारिश जानें कैसे