नई दिल्ली: अक्सर अपने अलग-अलग अंदाज के चलते उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर हमेशा छायी रहती हैं , और आज उनका एक और लुक तहलका मचा रहा है , आप देख सकते हैं की कैसे उर्फी जावेद टॉप के जगह पन्नी लपेटी दिख रही हैं।
View this post on Instagram
Urfi का नया लुक आया सामने
वैसे तो उर्फी जावेद के बेपनाह हुस्न की मार से कोई नहीं बच सकता है लेकिन लोग कुछ संभले ही थे कि हसीना ने फिर नए अंदाज में कहर ढा दिया है और साथ ही पारा बढ़ा दिया है। उर्फी जावेद ने इस बार गुलाबी रंग का टॉप पहना है। और साथ ही उन्होंने लाईट बलू कलर की जींस पहनी हुई हैं।
यह भी पढ़े- Adult Film की शूटिंग के दौरान पकड़ी गई Urfi Javed, जानिए क्या है पूरा मामला
Urfi ने प्लास्टिक से बनाया टोप
उर्फी जावेद ने इस बार जो गुलाबी रंग का टॉप पहना है उसे उन्होंने चूल्हे पर सेक कर प्लास्टिक से तैयार किया है। ये बात उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर खुद ही बताई है। अब ये बात सच है या झूठ ये तो उर्फी ही जाने।
कभी चिपकाती हैं फूल तो कभी फोटो से बनाई ड्रेस
वैसे ये कोई पहली दफा नहीं जब उर्फी का ये अनूठा अंदाज दिखा हो बल्कि स्टाइल के साथ एक्सपेरीमेंट करने का कोई भी मौका उर्फी हाथ से जाने नहीं देतीं। हाल ही में वो शरीर पर फूल चिपकाए हुए नजर आई थीं तो उससे पहले उन्होंने अपनी तस्वीरों से ही बना ली थी ड्रेस और उस आउटफिट को पहन उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी थी।
View this post on Instagram