नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी अंदाज को लेकर तो मशहूर हैं ही, उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि वो कभी फैशन को रिपीट नहीं करती हैं। बल्कि हर बार नए नए फैशन के जरिए वो अपने फैंस को चैंकाने में कामयाब रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
इस बार भी उर्फी अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो गईं हैं। अक्सर अपने स्टाइल की वजह से ट्रोल होने वाली उर्फी को इस बार मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और तहलका मचाने वाला वीडियो (Urfi Javed Viral Video) शेयर किया है।
View this post on Instagram
Urfi का सिज्जलिंग लुक
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक एसा वीडियो साझा किया है, जिसमे लोगों के होश उड़ रहे हैं। इस बार उर्फी ने अपने बदन पर कपडो की जगह सिर्फ कॉटन कैंडी पहनी हुई हैं। उर्फी का यह अवतार सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो में क्या है?
उर्फी का यह लुक बेहद हॉट और सिज्जलिंग दिख रहा है, जिसमें वो अपनी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं। वीडियो में उर्फी ने कॉटन कैंडी को खा कर फैक दिया हैं फिर अपनी ड्रैस में से वह कॉटन कैंडी खाने लग जाती हैं।
View this post on Instagram
Urfi का कैप्शन
उर्फी ने कैप्शन में लिखा-“So no brownie points for guessing what this dress is made of!” उर्फी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनके इस अवतार को देख लोगों का सिर चकरा गया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने उर्फी का मजाक बनाते हुए कंमेंट्स भी करने शुरू कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Amrita Singh से तलाक के बाद Saif Ali Khan का इस फॉरनर मॉडल के था अफेयर, यह थी ब्रेकअप की वजह