नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद लगातार उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी ना किसी कारण से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सबसे ज्यादा तो चर्चा का विषय होता है, उनका अतरंगी आउटफिट। Urfi Javed का फैशन सेंस एकदम अलग लेवल का है।
इस कारण वह कभी-कभी ट्रोलिंग भी हो जाती है। हालांकि, उर्फी पर कभी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हर दिन अपने अतरंगी अंदाज को पोस्ट करती रहती हैं। एक बार फिर उर्फी नें एक वीडियो शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor और Alia Bhatt का वेडिंग वेन्यू हुआ फाइनल, इस पुश्तैनी घर में लेगें कपल सात फेरे
Urfi Javed ने नया लुक किया शेयर
Urfi Javed ने अब अपने इंस्टाग्राम पर अपना इतना रिवीलिंग लुक शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं। उर्फी जावेद ने नए वीडियो में जींस के साथ ना तो क्रॉप टॉप पहनी और ना ही ब्रालेट। उर्फी वीडियो में व्हाइट कलर की रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जो सिर्फ एक पट्टी की तरह दिख रही है। अब इसे ट्यूब ब्रा कहेंगे भी या नहीं, ये तो उर्फी ही बता सकती हैं। इसके साथ उन्होंने हाथों में लॉन्ग ग्लव्ज भी पहने हुए हैं।
View this post on Instagram
Urfi Javed का अंदाज
वीडियो में उर्फी एक खाली बाथटब के किनारे पर बैठे दिख रही हैं। यहां उनके सामने एक टेलीफोन और मिरर भी लगा हुआ। यहां वह बहुत स्वैग में फोन पर बात करती दिख रही है, और फिर फोन रखकर हंसने लगती हैं।
View this post on Instagram
Urfi Javed फिर हुई ट्रोल
अब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रमजान में तो शर्म कर लो।’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘अब ये किस ब्रांड की टेप है मैडम।’ एक यूजर ने भी उनकी इस ब्रालेट को टेप बताते हुए लिखा, ‘बाप रे सेलो टेप ही लग रही है कसम से।’ हालांकि, उर्फी के कई फैंस ने उन्हें ‘हॉट’ और ‘गॉर्जियस’ बताते हुए तारीफ भी की है।