नई दिल्ली: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज के समय में बहुत ही मशहूर बन चुकी है। जैसे ही उनका नाम सामने आ जाता है वैसे ही लोग उनको पहचान जाते हैं। अपने अजीबोगरीब एटीट्यूड और अपने लाइफस्टाइल के चलते चर्चा में बनी रहती हैं।
उनके निराले फैशन सेंस की वजह से वह इंडस्ट्री में पहचानी जाती है। इस वक्त वह एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार उनके कपड़ों से नहीं बल्कि उनके वीडियो में लिखे कैप्शन से लोग हैरान हो चुके हैं। क्योंकि उन्होंने अपने कैप्शन में यह लिख दिया है कि उनसे प्यार करना बहुत ही कठिन है।
आखिर कौन सा है वह वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो में उर्फी (Urfi Javed) हमेशा की तरह ही एक अजीब से कट वाला टॉप पहने हुए दिख रही हैं। उन्होंने यह वीडियो किसी डांस स्टूडियो में शूट किया है।
इस वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वह डांस करने वाली है लेकिन चंद कदम चलते ही और कुछ स्टाइल दिखाते ही उनका यह वीडियो खत्म हो जा रहा है। उर्फी जावेद ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन दिया है कि ‘मेरी जैसी लड़की से प्यार करना बहुत ही कठिन है।’
यह भी पढ़े :-Imlie Twist: इमली और आर्यन की शादी के बीच आई रुकावट, क्या होगा आगे का फैसला, जाने यहाँ
उर्फी (Urfi Javed) के इस कैप्शन के चलते लोगों ने उन्हें इस वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि ‘कोई इतना हॉट कैसे बन सकता है।’ वही दूसरा यूज़र लिखता है कि ‘आप जैसी भी हो मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद हो।’ वही एक तीसरा यूजर लिखता है कि ‘किसी में भी आपको प्यार करने के लिए बहुत ही हिम्मत चाहिए होगी।’
राखी सावंत मेट उर्फी जावेद
कुछ ही समय पहले उर्फी (Urfi Javed) और राखी सावंत साथ में नजर आई थी। उनकी यह तस्वीरें खूब ट्रोल भी की गई थी। वीडियो के अंदर राखी सावंत ने खुद एक ड्रिंक पीने से पहले ही उर्फी को एक गिलास उसी ड्रिंक को पिला दिया था।
राखी और उर्फी दोनों ही पार्टी में मौजूद थी और दोनों ने ही रिवीलिंग आउटफिट में तस्वीरें खिंचवाई थी। जिसके बाद वह खूब ट्रोल भी हो गई थी।
उर्फी ने इन शो में किया है काम
उर्फी (Urfi Javed) के काम की बात की जाए तो पहली बार वह 2016 के टीवी शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में नजर आई थी। जिसके बाद में ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ में भी उन्होंने अच्छा किरदार निभाया था। साथ ही टीवी के मशहूर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी वह दिख चुकी है।