उर्फी जावेद(Urfi Javed )Bigg Boss OTT की कांटेस्टत थी। जबसे वो Bigg Boss OTT से निकली है तबसे अपने ड्रेसिंग को लेके चर्चा मे बानी रहती है। रोज रोज अपने हॉट लुक्स से वो होने फैंस को घायल करती रहती है। अब उन्होंने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला जिसमे वो ‘दिलबार दिलबार ‘ गाने पे डांस कर रही है।
यह भी पढ़े :-किस Bollywood Actress को कॉमेंट के मिला ‘ मौत का फरमान ‘
उर्फी जावेद(Urfi Javed )ने अपने Instagram अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वो बॉलीवुड के गाने ‘दिलबर दिलबर’ पर कातिलाना मूव्स करती नजर आ रही हैं। तभी कुछ ऐसा होता है जिसका अंदाजा उर्फी को भी नहीं था। डांस के दौरान एक्ट्रेस का ट्यूब टॉप नीचे खिसक जाता है और वो उसे सम्भालती हुई वीडियो को खत्म करती देखी जाती हैं। उर्फी का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यूजर्स ने इसपर अपनी खूब प्रतिक्रिया दी। कीच ने उनकी हसीं उड़ाई तो कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
वीडियो में उर्फी जावेद(Urfi Javed )ने गोल्डन कलर का सेक्विन ट्यूब टॉप पहन रखा है। हाई हील पहन उर्फी हॉट मूव्स कर ही रही होती हैं कि तभी उनका टॉप नीचे आ जाता है और वो उसे झटके से पकड़ लेती हैं। क्लिप को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,’ट्यूब टॉप पहनने का स्ट्रगल।’
यह भी पढ़े :-अजय देवगन की ‘रुद्र’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें लता मंगेशकर का हेल्थ अपडेट
एक्ट्रेस(Urfi Javed )के वायरल वीडियो को महज 30 मिनट में तकरीबन 30 हजार लाइक्स मिले हैं। वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’देश खतरे में है।’ दूसरे ने लिखा,’संभालिए कहीं गिर ना पड़े।’ एक अन्य लिखते हैं,’कुछ भी करती रहती है ये…इंटरटेनमेंट के नाम पर।’ इसके साथ ही बाकी यूजर्स भी भद्दे कमेंट करते हुए उर्फी को ट्रोल करते नजर आए हैं।