Urfi Javed अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आजकल उर्फी जावेद की गिनती सबसे हॉट लड़कियों में हो रही है। urfi Javed कोई और बात अच्छे से पता है कि कैसे मीडिया में छाए रहना है। अक्सर वह कई ऐसे काम करती है जिसके बाद से मीडिया में वह छा जाती है। अभी कुछ समय पहले उन्होंने हिजाब पर लेकर बड़ा बयान दिया जिसके बाद से लगातार उनकी चर्चा हो रही है।
वैसे हर लोग जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड कौन है। वैसे तो जब भी मीडिया वालों ने ऊर्फी जावेद से उनके बॉयफ्रेंड का नाम पूछना चाहा है तब वह इन सब बातों को गोल गोल घुमा देती हैं। लेकिन इस बार urfi Javed ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है। तो आइए जानते हैं कौन है और फिर जावेद का बॉयफ्रेंड……
यह भी पढ़े :-“रणवीर बेड पर…” कहते कहते Deepika ने खोले अपने और Ranveer के बेडरूम राज, देखे कुछ अनदेखी तस्वीरें
बॉयफ्रेंड के नाम का किया खुलासा-
आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर आस्क मी समथिंग स्टेशन रखा। एक यूजर ने उर्फी से पूछा, कौन है बॉयफ्रेंड आपका? इसके जवाब में उर्फी ने लिखा, क्रिस इवांस, अगर कोई जानता है उन्हें तो कह देना, अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल करें।’ हालांकि, उर्फी ने ये बात मजाक में कही हैं। मालूम हो कि क्रिस इवांस मार्वल की फिल्मों में ‘कैप्टन अमेरिका’ का किरदार निभाते हैं।
यह भी पढ़े :-Shibani और Farhan Akhtar के मेहंदी की तस्वीरें आई सामने, मेहंदी सेरेमनी में खूब नाची रिया चक्रवर्ती
शिकायत दर्ज करवाना चाहता है फैन-
इस सेशन में एक फैन ने कहा कि आप बहुत क्यूट और सुंदर है। सेशन के दौरान एक फैन ने कहा, मैं आपके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना चाहता हूं. इस पर उर्फी (Urfi Javed) ने जवाब दिया, कुछ सेकेंड्स के लिए मैं डर गई थी, लेकिन अब समझ आया. एक और फैन ने उर्फी से कहा, आप इतनी क्यूट हो कि मन करता है उठाकर ले जाऊं. इस पर उर्फी ने बहुत मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, अरे, कोई गिरा हुआ सिक्का हूं, जो उठा कर ले जाओगे. वैसे थैंक्यू.