नई दिल्ली: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने लुक के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी जावेद की पापाराजी के साथ कमाल की बॉन्डिंग है और वह पापाराजी को होटल में एंट्री दिलवाने के लिए गार्ड से पिछले दिनों लड़ती भी नजर आई थीं।
अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैप्स के साथ साउथ इंडियन फिल्मों को लेकर बातचीत करती दिखाई पड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Karan Kundrra संग कब शादी करेंगी Tejasswi Prakash? एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
Urfi Javed का लुक
फ्लॉवर पैटर्न वाली ब्लू, यलो और व्हाइट कलर की स्कर्ट और टॉप में उर्फी जावेद (Urfi Javed) कमाल की लग रही हैं और उन्हें एयरपोर्ट पर वॉक करते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
Urfi Javed ने नहीं देखी KGF-1
उर्फी जावेद से जब पापाराजी ने पूछा कि क्या उन्होंने KGF 2 का ट्रेलर देखा है, तो जवाब में उर्फी ने कहा कि उन्होंने अभी तक KGF-1 भी नहीं देखी है। उन्होनें कहा वह एक साथ बैठकर सारी देखेंगी।
ये भी पढ़ें- Bharti Singh ने शेयर की डिलीवरी जर्नी, लेबर रूम में कुछ ऐसा था हाल
Urfi Javed का फेवरिट साउथ एक्टर कौन है?
उर्फी जावेद (Urfi Javed) से जब पापाराजी ने कहा कि मैम अभी साउथ की फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है, तो जवाब में उर्फी ने कहा कि वो हमेशा से था यार। इतने हैंडसम-हैंडसम एक्टर्स हैं वहां पर। उर्फी जावेद से जब पूछा गया कि उनका फेवरेट साउथ का एक्टर कौन है, तो जवाब में उर्फी ने एक पल सोचकर राम चरण का नाम लिया। उर्फी ने कहा कि वह उन्हें बहुत हैंडसम लगते हैं।