बॉलीवुड की निर्देशक जोया अख्तर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘The Archies’ में एक साथ, एक-दो नहीं बल्कि चार स्टार किड्स को लॉन्च करने जा रही हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और संजय कपूर के बेटे जहान कपूर। काफी समय से इन सभी के बॉलीवुड डेब्यू के चर्चे हो रहे थे और अब आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
वायरल हुई स्टार किड्स की फोटो
सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा को ‘The Archies’ के सेट्स पर देखा गया। शूटिंग के सेट से इन स्टार किड्स का फर्स्ट लुक सामने आया है। सभी के लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खुशी कपूर को आप ब्राउन बालों के साथ नए लुक में देख सकते हैं। अगस्त्य ब्राउन आउटफिट में कर्ली बालों के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही सुहाना खान को ब्लैक ड्रेस में देखा गया।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-Urfi Javed का नया साड़ी लुक आया सामने, लग रही हैं गज़ब की खूबसूरत
इन-इन किरदारों में स्टार किड्स आएंगे नजर
जोया अख्तर की इस फिल्म में संजय कपूर के बेटे जहान कपूर भी नजर आएंगे। जहान की भी यह पहली फिल्म होगी। फिल्म ‘The Archies’ कॉमिक्स पर आधारित है। इसमें सुहाना खान, वेरोनिका लॉज का रोल निभाती नजर आएंगी। वहीं अगस्त्य, आर्ची एंड्रज और खुशी कपूर, बेटी कूपर के रोल में हैं। जहान इस फिल्म में जगहेड जोंस का किरदार निभाते नजर आएंगे।
क्या होगा ‘The Archies’ फिल्म में
जोया अख्तर की ‘The Archies’ एक म्यूजिकल ड्रामा है, जो 1960 के दशक में सेट है। ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बीते साल नवंबर में ही जोया अख्तर ने इस फिल्म की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि वह इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। जोया ने कहा था कि ‘द आर्चीज’ उनके बचपन का हिस्सा रहा है, इन सभी किरदारों को दुनिया भर में बहुत ही पसंद किया जाता है। जोया की ये कोशिश है वे स्टार किड्स के साथ हुए ऐसा कमाल करें कि दर्शकों को पुराने दिन याद आ जाएं।