गदर (Gadar) सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म है। जो कि 2001 में रिलीज की गयी थी। रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए थे। अब ये फिल्म अपने सीक्वल गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है। कुछ फोटो के मुताबिक गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग शुरू हो गयी है।
अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने खुद फिल्म के मुहूर्त शॉट का फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शांझा किया है। फोटो में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) के इस खूबसूरत लुक को देखकर फैंस को पुरानी फिल्म ग़दर की याद आने लगी। जहां सनी देओल (Sunny Deol) उजली पगडी और लाल कुर्ता पहने जाट सिख के अंदाज़ में वही दमदार तारा सिंह नज़र आ रहे हैं,वहीं अमीषा पटेल (Amisha Patel) ऑरेंज सलवार सूट पहने वही खूबसूरत सकीना लग रही है। जैसी 2001 में वो गदर में लगती थी। उनके साथ फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा भी दिख रहे है।
बता दें कि उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) जो कि अनिल शर्मा (Anil Sharma) के बेटे हैं, वो फिल्म गदर में तारा और सकीना के बेटे का किरदार में नज़र आए थे और इस फिल्म में भी वो उनके बेटे का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग 1 दिसंबर से हिमाचल प्रदेश में शुरू हो चुकी है और अगले साल के अंतिम छमाही मे ये फिल्म सिनेमा मे रिलीज हो सकती है।
Written By Sourav Choudhary