Bollywood के मशहूर डिरेक्टर करण जौहर (karan johar) ने कई star kid को बॉलीवुड में एंट्री(entry) दिलाई हैं। ईस लिस्ट में आलिया भट्ट, वरुण धवन,अनन्य पांडेय, जाह्नवी कपूर , सिद्धार्थ मल्होत्रा जेसे लोग शामिल हैं।
Shanaya Kapoor first movie name
ईस बार करण जौहर (karan johar) स्टार किड शनाया कपूर (shanaya kapoor) को अपनी नयी फ़िल्म Bedhadak में Bollywood में लौंच किया हैं और शनाया कपूर (shanya kapoor) के साथ दो नयें चेहरे भी ईस फ़िल्म में शामिल है , लक्ष्या लालवानी (lakshya lalwani) और गुर फ़तेह पिर्जड़ो ( Gur fateh pirzado) ।
Also Read:-‘गहराइयां ‘ में Deepika Padukone ने दिया है काफी बोल्ड सीन, ट्रेलर देख रणबीर कपूर ने किया यह पोस्ट
ईस नयी फ़िल्म में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर लीड रोल में नज़र आएँगी । करण जौहर ने अपनी फ़िल्म बेधड़क का पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया हैं। ईस पोस्टर को देखकर student of the year -2 की याद आ जाती है।
Also Read:-ITA Awards 2022: रेड कारपेट पर दिखा बॉलीवुड और टीवी सितारों का जलवा, यहां देखिए विनर्स की लिस्ट
शनाया कपूर (shanya kapoor) social media पर काफी active रहती है और आये दिन अपनी लुभावनी तस्वीर अपने फ़ैन से साझा करती है। उनके फ़ैन चाहतें थे कि वो उन्हें पर्दे पर देखे और अब उनके फ़ैनस का इंतज़ार खत्म हुआ ।