साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस समांथा रूथ(Samantha Ruth Prabhu) हाल ही में खूब चर्चा में रहती हैं। पिछले साल उनके तलाक से लेके अभी तक वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। आब हाल ही में उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो स्कीइंग कर रही है और बैलेंस खो बैठने के कारण वो गिर जाती हैं।
यह भी पढ़े :-Bigg Boss 15 में नजर आएंगे पुराने कंटेस्टेंट, सिद्धार्थ शुक्ला को किया जाएगा याद जाने पूरी खबर
समांथा(Samantha Ruth Prabhu) का वीडियो वायरल :-
समांथा(Samantha Ruth Prabhu) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला जिसमे वो एडवेंचरस स्पोर्ट्स करते हुए देखी जा सकती है। वीडियो में वो शानदार स्किनिंग कर रहीं हैं। वीडियो में एक मौका आता है जब वो अपना बैलेंस खो बैठती है और गिर जाती है। गौरतलब है कि उन्हें कुछ भी नहीं होता वो ठीक है।
यह भी पढ़े :-साउथ की इन 7 ब्लॉकबस्टर्स का बनेगा बॉलीवुड रीमेक, लिस्ट में अल्लू अर्जुन की फिल्म भी शामिल
वीडियो के कैप्शन में समांथा(Samantha Ruth Prabhu) अपने ट्रेनर Kate McBride को टैग करते हुए लिखती है कि,’100 फल्स में से एक हुआ, Kate मुझे बचाओ ‘ इतनी तेज़ रफ्तार में स्कीनिंग करना काफी ख़तरनाक और मुश्किल भरा होता हैं। समांथा की इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।