नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। वह सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं और अपने फनी वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में ड्रामा क्वीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई चमचमाती कार की झलक दिखाई है।
View this post on Instagram
कार की झलक
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी नई BMW X1 कार की झलक दिखा रही है। वह काफी खुश लग रही हैं। उनके साथ कुछ और भी लोग हैं जिनके साथ वह केक काटकर सेलिब्रेट कर रही हैं। ड्रामा क्वीन ने कार की चाबी दिखाते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की है। राखी ने बताया कि उन्हें ये कार गिफ्ट में मिली है।
ये भी पढ़ें- बैकलेस ड्रेस में Urfi Javed लग रही है हॉट, देखिए वीडियो
किसने की गिफ्ट?
एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरी नई कार मेरे ‘लव’ ने मुझे गिफ्ट में दी है। हालांकि, ये कंफर्म नहीं है कि उन्हें ये कार किसने गिफ्ट में दी है। फैंस भी कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि उन्हें ये कार किसने दी है। कमेंट सेक्शन में राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस उन्हें नई कार के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इसके पहले कहा थी Rakhi
इसके पहले राखी को कुछ दिनों पहले ही RRR की सक्सेस पार्टी में देखा गया था। वीडियो में राखी ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ भी वीडियो बनाया था। लेकिन करण जौहर (Karan Johar) की तरफ से राखी को कोई रिएक्शन नहीं दिया गया।
ये भी पढ़ें- KGF 2: इवेंट में डेढ़ घंटे देर से पहुंचे Yash, नाराज मीडिया की शिकायत पर बोले- मुझे नहीं पता था…