Rajkumar Rao बॉलीवुड के उन चुनिंदा ऐक्टर्स में से है जिनके एक्टिंग ने पूरी दुनिया को उनका फैंस बना दिया। कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म ,’Badhai Do’ के ट्रेलर को रिलीज किया गया है और फिल्म भी जल्द देखने को मिलेगी।
अब खबर है राजकुमार जल्द ही राज डिके की बहुचर्चित सीरीज में नजर आएंगे। ये सीरीज है ‘Guns and Gulaabs’।
यह भी पढ़े :-Tejashvi Prakash बनी Bigg Boss 15 की विनर, जाने क्यों है करण कुंद्रा तेजस्वी से नाराज़
Raj DK के साथ फिर नजर आएंगे Rajkumar Rao
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक राज डीके(Raj and DK) जल्द ही अपनी नई सीरीज Guns and Gulaabs के साथ नजर आएंगे। इस सीरीज मे राजकुमार(Rajkumar Rao) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। राज डीके ने बताया कि ये सीरीज कॉमेडी और थ्रिलर का मिक्सचर होगा। इसमें राजकुमार के साथ आदर्श गौरव(Adarsh Gaurav) और दुलकर सलमान(Dulqur Salman) भी नजर आएंगे। इसकी शूटिंग स्टार्ट कर दी गई है और जल्द ये सीरीज आपको देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े :-ओल्ड हेयरस्टाइल के साथ ऑल-ब्लैक रेट्रो लुक में विद्या बालन ने शेयर कीं Photos
Netflix पर आएगी सीरीज
आपको बता दे की राजकुमार(Rajkumar Rao) ने इससे पहले राज और डीके की स्त्री की थी जोकि ब्लॉकबस्टर रही थी। राज डीके की बात करे तो उन्होंने Amazon prime के लिए The Family Man जैसी जबरदस्त webseries बनाई थी और जल्द ही वो amazon पर शहीद कपूर को लेकर एक नई सीरीज का रहे हैं। Amazon पर दो सीरीज देने के बाद अब उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए भी एक सीरीज बनाएंगे। उनकी Guns and Gulaab Netflix पर रिलीज होगी।