एक्ट्रेस Poonam Pandey अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। अभी पूनम पांडे के कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में उन्होंने एक ऐसी ड्रेस पहनी है जिसके कारण हुआ oops moment का शिकार हो गई है। Poonam Pandey किया तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ब्रालेट पहने आईं नजर-
पूनम पांडे (Poonam Pandey) कैमरे के सामने गुलाबी रंग की ब्रा लेट पहनी हुई नजर आई। इसके साथ-साथ उन्होंने नीले रंग का जैकेट और ट्राउजर भी पहना था।
यह भी पढ़े :-“रणवीर बेड पर…” कहते कहते Deepika ने खोले अपने और Ranveer के बेडरूम राज, देखे कुछ अनदेखी तस्वीरें
पास की तस्वीरों में कैद हुआ Oops Moment –
पूनम पांडे की यह तस्वीर है इसलिए भी वायरल हो रही है क्योंकि जैसे ही पूनम पांडे कैमरे के सामने आई उनका oops moment कैमरे में कैद हो गया।
जैसे ही एक्ट्रेस कैमरे के पास आईं तो ब्रालेट में नीचे की ओर से Oops Moment कैमरे में कैद हुआ.
यह भी पढ़े :-यह हॉलीवुड स्टार है Urfi Javed का ब्वॉयफ्रेंड, नाम जान भरोसा नहीं होगा
निजी जिंदगी के कारण भी चर्चा में रहती हैं पूनम-
पूनम (Poonam Pandey) केवल अपनी बोल्डनेस के कारण नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के कारण भी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है।कुछ समय पहले ही उन्होंने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया था. पूनम की शिकायत पर सैम की दो बार गिरफ्तारी हो चुकी है.