श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपने ‘बिजली’ गाने के बाद खास चर्चा में रहती हैं। फिर चाहे वो उनके डांस के लिए हो या लुक्स के लिए । इस अदाकारा को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस बार उनकी एक और तस्वीर काफी वायरल हुई जिसमे पलक (Palak tiwari) गजब की खूबसूरत दिख रही हैं।
यह भी पढे :- यह हॉलीवुड स्टार है Urfi Javed का ब्वॉयफ्रेंड, नाम जान भरोसा नहीं होगा
पिंक स्कर्ट के साथ पहना क्रॉप टॉप
इस लेटेस्ट फोटोशूट में उन्होंने लाइट पिंक रंग की टाइट स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहना है। इस फोटो के palak किलर लुक्स देती नज़र आ रही है।
यह भी पढे :- Mrunal Thakur का बिकिनी लुक हुआ वायरल, नखरिली हरकते देख फैंस के छूटे पसीने
फैंस ने खूब पसंद किया तस्वीर
उनकी फैंस की माने तो सभी को यह फोटोशूट काफी पसंद आई । इस फोटो को पलक (Palak tiwari) ने अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर शेयर किया l
जल्द करने वाली है बॉलीवुड (bollywood) debut
Report के अनुसार पलक (Palak tiwari) जल्द ही ‘रोजी : द सैफरन चैप्टर’ फिल्म में नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों के रिलीज होगी । इस फिल्म में पलक रोजी का किरदार निभाएंगी । यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है ।