नई दिल्ली: हाए गर्मी के लटके झटके हो या दिलबर दिलबर की अदाएं नोरा (Nora Fatehi) हमेशा से ही अपने हॉट अवतार और उम्दा डांसिंग स्किल्स की वजह से अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो जाती हैं नोरा के डांस और अदाओं के कारण उनके करोड़ों लोग उनके दीवाने बन चुके हैं।जिससे आए दिन नोरा वाहवाही लूटती रहती हैं।और आज कल नोरा अपने नए अंग्रेजी गाने को लेकर बहुत चर्चित हैं।
डर्टी लिटिल सीक्रेट : रिलीज हुआ नोरा का नया गाना
7 जून को नोरा के नए गाने डर्टी लिटिल सीक्रेट का वीडियो रिलीज हुआ जिसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट करती नजर आ रहीं हैं नोरा (Nora Fatehi) । जैक नाइट ने नोरा के इस गाने को आवाज़ दी है और उनके साथ वीडियो में भी जैक नाइट नजर आ रहे हैं। और इसी के चलते नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस म्यूजिक वीडियो से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें नोरा काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। तस्वीर की बात करें तो नोरा ने बालों में बन बनाया हुआ है और लाल रंग की आउटफिट पहनी है लाल रंग के दिल के आकार वाले चस्में के साथ नोरा बोल्ड मेकअप में नजर आ रही हैं। इस लुक में नोरा (Nora Fatehi) काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। जिसमें नोरा ने अपने नए गाने की म्यूजिक वीडियो के आउट होने की बात की है और लोगो को अपने यू ट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देखने मैसेज दिया है।
View this post on Instagram
किस बारें में है ये गाना ?
आपको बता दें कि इस गाने को खुद नोरा (Nora Fatehi) ने ही डायरेक्ट किया है और ये ग्लोबल पॉप कल्चर से इंस्पायर्ड म्यूजिक वीडियो है डर्टी लिटिल सीक्रेट’ उनका एक और प्रयास है जो ठीक वैसा ही करता है। जैसे उनके बाकी गानें यह गाना उनकी आधुनिक आउट-ऑफ-द-बॉक्स और नुकीला संवेदनशीलता को दर्शाता है।अपने गाने के बारे में बताते हुए नोरा ने कहा कि एक कलाकार होने के नाते मेरा प्रयास हमेशा से ही कुछ नया और अलग करने का रहा है।” डर्टी लिटिल सीक्रेट ” मेरे दिल के बहुत करीब है और इसने मुझे अपने काम और जुनून को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी है।और आशा करती हूं कि मेरे बाकी गानों की तरह ये भी आप सबको बहुत पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें-Anupama Upcoming Episode Update: क्यूं मंडरा रहा अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर खतरा ?