टी वी की दुनिया से बॉलीवुड तक मृणाल ठाकुर ने हर मंच पर अपना जलवा बिखेरा है । चाहे वह टी वी की चहेती बहु हों या धमाका की रिपोर्टर उन्हें हर रोल में लोगों ने पसंद किया है। हुस्न की बात करें तो मृणाल अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहतीं हैं।
यह भी पढ़े :-जल्द भारत के बाजारों में लांच होने वाली है iPhone SE 3, बेहद कम कीमत में आप खरीद पाएंगे एप्पल का iPhone
हाल ही मे उनकी एक और तस्वीर वायरल हुई है जिसमे वह काफी हॉट नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने एक गुलाबी बिकिनी टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहना है। उन्होंने ब्लैक गॉगल्स भी लगाए हैं जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है। इस तस्वीर में वह बिल्कुल बिंदास लुक में नज़र आ रही हैं ।
मृणाल (Mrunal Thakur) की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, उफ्फ. दूसरे ने कमेंट किया, मेरी पहली और आखिरी क्रश. किसी ने लिखा, आय हाय हॉटी. इसके अलावा यूजर्स ने मृणाल के हॉट लुक पर फिदा होकर फायर और हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है.
यह भी पढ़े :-Samsung ने लॉन्च कर दी अपनी ये बेहतरीन टैबलेट्स, जाने कीमत और फीचर्स
आपको बता दें की मृणाल अब तक कई फिल्म्स में काम कर चुकीं हैं जिनमे सुपर 30, बटला हाउस, लव सोनिया उनकी चर्चित फिल्म है। उनकी आने वाली फिल्म जर्सी है जिसमे उन्होंने शाहिद कपूर के साथ काम किया है । इसके ट्रेलर को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं । फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही तय होने वाली है।