प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) के फैंस के यह खबर बहुत ही खास है। आपको बता दें कि कपल अब पेरेंट्स बन गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दोनों ने इस बात की जानकारी फैंस को दी है। बता दे कि बच्चा सेरोग्रेसी प्रोसेस से हुआ है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका बेटा हुआ है या बेटी।
Priyanka Chopra ने खुद फैंस को दी गुड न्यूज-
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। शेयर किए गए पोस्ट में प्रियंका ने लिखा है कि हमने सेरोगेसी के जरिए बच्चे का स्वागत किया है. हम इस विशेष समय में आपसे सम्मानपूर्वक प्राइवेसी की अपील करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद. प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट को निक जोनास ने भी अपने इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया है। बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Radhika Madan की ड्रेस में ऐसी जगह था कट, तस्वीरें देख भड़क गए यूजर्स
फैमिली बढ़ाने का दिया था हिंट-
प्रियंका (Priyanka Chopra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पति निक (Nick Jonas) के साथ परिवार बढ़ाने के संकेत दिए थे। उन्होंने एक मैगजीन के साथ बातचीत में कहा था कि हमारा बच्चा मेरे और निक के लिए काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं परिवार बढ़ाने के बारे में सोचूंगी तब थोड़ा धीरे से आगे बढ़ूगी ।
साल 2018 में हुई थी कपल की शादी-
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी 1 दिसंबर 2018 को राजस्थान में हुई थी। उनकी शादी पहले हिंदू रिती रिवाज से हुई उसके बाद ईसाई रीति रिवाज से हुई। दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। आपको बता दें कि शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ज्यादातर अपने पति के साथ अमेरिका में ही रहती है। कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की तलाक की खबरें उड़ी थी। इस खबर को प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अफवाह बताया था।