Kajol और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की जोड़ी एक समय में काफी हिट मानी जाती थी। शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे(DDLJ) काफी हिट हुई थी। आज के समय में यह फिल्म जब थिएटर में चलाई जाती है तो देखने वालों की लाइन लग जाती है। काजोल और शाहरुख खान काफी अच्छे दोस्त हैं और वह अक्सर किसी पार्टी या फिर किसी रिसेप्शन में साथ दिक्ते हैं।
यह भी पढ़े :-Bollywood: इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं भगवान के नाम पर
आज़कल अभिनेत्री Kajol और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है और बड़ी बात यह कि इस वीडियो में काजोल अपनी बेटी न्यासा(Nysaa) और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन(Aryan) को लेकर कुछ ऐसा कह देती है, जिसे सुनकर शाहरुख खान(Shahrukh Khan) खुद हैरान हो जाते हैं। दरअसल यह वीडियो कॉफी विद करण(Coffee With Karan) शो का है।
Kajol ने ऐसे दिया जवाब :-
जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में Kajol, शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और रानी मुखर्जी(Rani Mukherjee) नजर आ रहे हैं। करण जौहर(Karan Johar) काजोल से सवाल पूछते हैं कि, “आज से 10 साल बाद अगर आर्यन और न्यासा भाग जाते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा?” वहीं करण के इस सवाल का जवाब देते हुए काजोल कुछ ऐसा कह देती है कि खुद शाहरुख खान(Shahrukh Khan) भी कंफ्यूज हो जाते हैं और हैरानी से उनको देखने लगते हैं।
तब Kajol कहती हैं कि, “दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे।” इस पर शाहरुख खान(Shahrukh Khan) कहते हैं कि, “मुझे जोक समझ नहीं आया। मुझे तो इस बात का डर है कि अगर काजोल मेरी रिश्तेदार बन गई तो… सोच भी नहीं सकता।” वहीं शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की इस बात को सुनकर काजोल और रानी मुखर्जी हंसने लगती हैं।
यह भी पढ़े :-जानें, क्या हुआ जब पादुकोण को ‘कॉकटेल’ डायरेक्टर होमी अदजानिया ने जबरस्ती किया था किस
आपको बता दें कि यह वीडियो काफी ज्यादा पुराना है जो सोशल मीडिया पर अब के समय में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि अजय देवगन(Ajay Devgan) और Kajol की एक बेटी न्यासा देवगन है जिससे अजय देवगन काफी प्यार करते हैं और हमेशा उससे अपने नजरों के सामने रखते हैं।