Jacqueline Fernandez- कल यानी कि मंगलवार को साल का सबसे इंतज़ार किए जाने वाला गाने का टीजर लॉन्च हुआ। ये गाना है ‘mud mud ke’ इसमें बॉलीवुड की हसीना जैकलीन फर्नाडीज(Jacqueline Fernandez) नजर आने वाली है। इस गाने में उनके साथ इटली के फेमस एक्टर मिशेल मोरोन नजर आएंगे।
यह भी पढ़े :-Aarti Bhoria ने अपने इशारों से हिलाया राजस्थान हरियाणा, लगे गाम के रांडे… गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
आपको बता दू मिशेल को उनके नेटफ्लिक्स मूवी 365 days से पहचान मिली है। 365 days एक एरोटिक ड्रामा व्यश्क मूवी है। जिसे उन दिनों नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा गया था। इस गाने को टोनी और नेहा कक्कड़ ने गया है।
एयर उसे 12 फरवरी को सुबह 11 बजे desi music factory पर रिलीज किया जाएगा। गाने के में आपको जैकलीन(Jacqueline Fernandez) और मिशेल की लव स्टोरी के साथ साथ ढेर सारा एक्शन भी देखने को मिलेगा।
लोगों को इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार था। ये मिशेल मोरोन की बॉलीवुड में डेब्यू होगी।
यह भी पढ़े :-Rachna Tiwari के स्टेज पर होठों पर गहरी लाली के साथ किया ताबड़तोड़ डांस,देखें वीडियो