Hina Khan Look: कान्स 2022 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हिना के अबतक जो भी लुक्स सामने आए हैं, उनमें वह कहर ही बरपा रही हैं। हिना खान हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने फ्रांस गईं जहां उनके रेड कार्पेट लुक ने हर किसी को मदहोश कर दिया। अब ये हसीना फ्रांस की गलियों में खूब कहर ढा रही हैं।
View this post on Instagram
Hina Khan की सुंदरती में लगे चार चांद
हिना खान (Hina Khan) ने गोल्डन कलर का ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड गाउन पहना हुआ हैं। हिना खूबसूरत तो पहले ही हैं उस पर उनकी एक-एक अदा मानो जान ले रही हो। यह ड्रेस हिना खान की सुंदरती में चार चांद लगा रही हैं।
दिए कातिलाना पोज
थाई स्लीट गाउन स्टाइल इस ड्रेस के साथ हिना ने नो ज्वैलरी लुक रखा है। उनके सिर्फ कानों में स्टाइलिश ईयरिंग नजर आ रहे हैं। वहीं मैचिंग हाई हील्स से हिना ने लुक कम्प्लीट किया। हिना खान इस खूबसूरत डिजाइनर ड्रेस को पहन फ्रांस की गलियों में निकली है और कातिलाना पोज देती हुई नज़र आ रही हैं।
फैंस को आई पसंद
हिना खान (Hina Khan) ने इंस्टाग्राम पर ये लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर कहर ढा दिया है। देखने वाले बेकरार हो उठे हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई हिना खान के अंदाज, लुक्स और उनके आउटफिट्स की तारीफ कर रहा है।
कंट्री ऑफ ब्लाइंड में दिखेंगीं Hina Khan
हिना खान (Hina Khan) की आने वाली फिल्म है कंट्री ऑफ ब्लाइंड जिसमें वो अहम किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के पोस्टर लॉन्च के कारण ही वो कांस का हिस्सा बनीं और छा गईं। लेकिन अपने ही देश के पवेलियन में एंट्री ना मिलने से उन्हें ठेस जरूर पहुंची हैं।